राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेशों के बावजूद भिवाड़ी शहर में बूचड़खाने और अंडे-मांस की दुकानें धड़ल्ले से खुली मिलीं।

पर्यूषण पर्व, संवत्सरी और गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्यभर में बूचड़खाने व मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश थे।

लेकिन भिवाड़ी में हाजी कमल खान चिकन-फिश-मटन शॉप खुली पाई गई।
गौरव पथ स्थित डीटीओ कार्यालय के पीछे खुलेआम अंडे और मांस की बिक्री हो रही है।

स्थानीय लोग इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं।

आदेशों की खुली अवहेलना से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी धार्मिक पर्वों पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के सरकारी निर्देशों की पालना कराने में क्यों नाकाम हैं।

