भिवाड़ी से बड़ी खबर।
भिवाड़ी शहर इन दिनों बाइक चोरों के आतंक से जूझ रहा है। ताज़ा मामला कृष स्क्वायर मॉल का है, जहां हरियाणा निवासी अजय पुत्र महिपाल अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर (नं. HR36AJ1786) पार्क कर एक उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे। दिनभर मॉल के बेसमेंट में लॉक खड़ी रही बाइक शाम को अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। पीड़ित ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मॉल परिसर में सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं, बावजूद इसके अब तक बाइक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल परमजीत को सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन लगातार बढ़ती वारदातों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भिवाड़ी में बाइक पार्क करना लॉटरी खेलने जैसा हो गया है – किस्मत साथ दे तो बाइक मिले, वरना गायब!
शहर में गहराती यह समस्या प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है।

