एसआईटी की बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल-तिजारा, 29 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में अवैध खनन के संबंध में एसआईटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन अभियंता मनोज शर्मा, डिप्टी भिवाड़ी शीशराम, आयुक्त नगर परिषद मुकेश शर्मा, खैरथल पुलिस, परिवहन के अधिकारी मौजूद रहे।

अति. जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान पुलिस वन एवं खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। जिस पर खनन अभियंता ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा अवैध खनन,निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध इस वर्ष अब तक 4 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस दौरान 3 वाहन जब्त एवं कार्यवाही में 1

एफआईआर एवं 10.63 लाख की पेनल्टी लगाई। इसी प्रकार खैरथल पुलिस द्वारा इस वर्ष 15 प्रकरणों में 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 18 वाहन एवं मशीन जप्त की गई। इसी प्रकार भिवाड़ी पुलिस द्वारा इस वर्ष दो प्रकरणों में दो आरोपियों की गिरफ्तार कर एक वाहन जप्त किया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले के संवेदनशील आवेदन स्थलों की सूची की जानकारी प्राप्त कर इन क्षेत्रों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वैध खनन को बढ़ावा देने साथ ही अवैध खनन को रोकने पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने किशनगढ़ बास क्षेत्र के माॅचा, इस्माइलपुर, ओदरा एंव मुंडावर के श्योपुर, भेडण्टा सागर जैसे संवेदनशील क्षेत्र पर प्रभावी निगरानी रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

slot thailand