बदायूं। जिला महिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मार्केट की महंगी दवाइयां बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतकर्ता ने बताया की अस्पताल की जन औषधि केंद्र पर मार्केट की महंगी दवाई बेची जा रही है। जिसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने अचानक छापा मारकर जन औषधि केंद्र पर नारकोटिक्स की बिकने वाली दवाइयों का स्टॉक चेक किया मरीजों को दवाई का बिल न देने पर उन्होंने फटकार लगाई। केंद्र पर कुछ खामियां मिली है जिसके

लिए जल्द सही करने करने की चेतावनी दी है।
औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है जिसकी शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी बताया गया कि मार्केट की महंगी दवाइयां जन औषधि केंद्र पर बिक रही हैं। जिसको लेकर आज मैंने जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया है।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि मरीजों को जन औषधि केंद्र के माध्यम से अच्छी और सस्ती दवा मिले। अगर कोई संचालक जन औषधि केंद्र पर मार्केट की महंगी दवाई भेजता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा।

Oplus_131072
Čo je na obrázku zlé?
slot thailand