बिनावर: विद्युत उपखंड बिनावर के निजामपुर पश्तोर में विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन तार टूटते रहते हैं, इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पसीने पसीने होकर राते काटनी पड़ती हैं। ग्राम निजामपुर पश्तोर का विद्युतीकरण तीन दशक पहले हुआ था। तब से लेकर अब तक लाइन की कोई मरम्मत नहीं हुई और न ही मेंटेनेंस का कार्य हुआ। इससे विद्युत लाइनें पूरी तरह से जर्जर हो चुकीं है। कई बार जर्जर लाइनों के तार टूटकर गिरने से अनहोनी घटना घटने से टल गई है। बावजूद इसके जेई सतीश चंद्र लाइनों को बदलवाने का नाम नहीं ले रहे है।
गांव की बस्ती के अंदर बिजली की लाइन इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि आए दिन तार गिरते रहते हैं। जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हैं कोई

अनहोनी घटना भी घटित हो सकती है। कई बार गांव में बच्चे और लोगों के साथ भी हादसा होने से टला है। लाइन नहीं बदली गई तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। गांव में जो तार टूटकर गिर जाते हैं, उसी टूटे तार को टुकड़ों में जोड़कर फिर से बांध दिया जाता है, जिससे वह आए दिन फाल्ट होते हैं और विद्युत सप्लाई बाधित रहती है, लोगों को अंधेरे में तो रहना ही पड़ता है साथ ही भीषम गर्मी में लोग सो भी नहीं पाते हैं। ग्राम प्रधान मोहम्मद फहीम व ग्रामीणों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र बिनावर के जेई सतीश चंद्र से शिकायत की और गांव के जागरूक लोगों ने सीएम पोर्टल व ट्वीटर के माध्यम से भी शिकायत की। लेकिन, ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मात्र ही मिलता रहा। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम आ रहा है और ऐसे में खतरा और बढ़ जाएगा। इसलिए बिजली लाइन का नवीनीकरण होना बहुत जरूरी है। नहीं तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।






