बिनावर: जनपद बदायूं के ग्राम पंचायत ब्यौर के मझरा सेमरमई में तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप। भीषण गर्मी में बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को परेशान कर दिया है। ग्रामीणों ने बिनावर जेई सतीश चंद्र से ग्राम सेमरमई में तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा होने से नया ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचोली से सेमरमई गांव के लोगो में हाहाकार मचा हुआ है। मामूली हवा से बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली आने और जाने का कोई समय निर्धारित नही है। ट्रांसफार्मर फुकें पड़े है और लोग बिजली को तरस रहे है। भीषण उमस भरी गर्मी में ग्राम पंचायत ब्यौर का मझरा सेमरमई का ट्रांसफार्मर तीन दिन से फूंका होने के चलते ग्रामीण अंधकार में नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। जिससे क्षुब्ध ग्रामीण एकत्र होकर फुकें हुए ट्रांसफार्मर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप लगाया कि तीन दिन से बिजली विभाग के अधिकारियों से फुके ट्रांसफार्मर को बदल वाने

की मांग की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई सुध नही ली गई। उन्होंने बिनावर जेई सतीश चंद्र से ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है। तीन दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बिजली न होने की वजह से गांव में नल और हैडपंप भी पानी देना बंद हो चुके हैं इससे पीने का पानी और पशुओं के लिए पानी की भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है घरेलु कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें भीषण गर्मी में रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं छोटे बच्चे, बुजुर्ग और मरीज सबसे ज्यादा परेशान हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है ग्रामीणों ने बिजली विभाग बिनावर जेई सतीश चंद्र से जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्म रख बाने की मांग की है ताकि उन्हें इस भीषड़ गर्मी और पानी की परेशानी से राहत मिल सके।






