big news from satna

रेल ट्रक पर मिला अज्ञात महिला का शव जिसके अभिभावक की तलाश जारी है।।

मैहर।। थाना मैहर के मर्ग क्रमांक 142/ 19 धारा 174 जा.फौ. में अज्ञात महिला उम्र करीबन 40 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दिनांक 14 नवंबर 2019 को प्लेसमेंट नीतीश कुमार पांडे पिता श्री अवधेश कुमार पांडे उम्र 27 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी मैहर निवासी द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई कि मैहर से उचेहरा के बीच तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है जिसकी उम्र करीबन 40 वर्ष है मृतिका का हलिया रंग गोरा बदन दोहरा मृतिका नाक में लॉन्ग गले में सफेद लाल रंग की गुड़िया का माला पहन रखा है साथ ही बदन में हरा नीला सीताद्वार साड़ी क्रीम रंग का ब्लाउज नारंगी पेटिकोट दोनों हाथों में 22 लाल चूड़ियां पहने तथा मटका के पास से एक सफेद रंग का कपड़े का बैग इंस्टॉल मिला है जिसकी सूचना तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक द्वारा मैहर थाना को दी गई तब ही तत्काल मैहर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मर्ग क्रमांक 142/19 धारा 174 कायम कर जांच कार्यवाही की गई थी लेकिन तकरीबन 2 वर्ष हो चुके हैं अभी तक मृतिका के परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाई।।

जिला संवाददाता ओम प्रकाश की खास रिपोर्ट
Mob 6306860370

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini