डॉ.जी आर गुप्ता को पदम श्री गौरव सम्मान से वर्थली फाउंडेशन के द्वारा भारत सरकार के माध्यम से सम्मानित किया गया आपको बहुत-बहुत बधाई बड़ा ही हर्ष का विषय है की गुप्ता भिवाड़ी शहर जो भारत में अपनी एक औद्योगिक पहचान रखता है जिला खैरथल तिजारा स्टेट राजस्थान के रहने वाले जो पिछले 40 वर्ष से आप अपनी पत्नी के सहयोग से संतों की सेवा एवं पशु पक्षियों की सेवा शिक्षा में तथा चिकित्सा में योग आदि में सहयोग कर कर हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंच कर उनकी सेवा करते हैं 2009 से आपने शशि मां

सेवा ट्रस्ट के माध्यम से भारतवर्ष में जगह-जगह वृक्ष लगवाने पक्षियों के लिए परिंदे लगवाना गौशाला में गौ माता की सेवा करना आपका एक प्रकल्प वृंदावन में साधु संतों के लिए चिकित्सा चल रहा है। जिसमें दो चिकित्सक निशुल्क प्रतिदिन 3:00 बजे से लेकर संध्याकालीन 8:00 बजे तक अपनी सेवा देते हैं सच है नर सेवा ही नारायण सेवा है चाहे वेद ना पढ़ सके किंतु अगर हम किसी की वेदना पढ़कर उसका सहयोग कर दें तो यह सबसे बड़ी पूजा होती है। हम सबको भी इनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्यों में अग्रसर होना चाहिए भारत सरकार द्वारा आपको अनेकों जगह सम्मानित किया गया है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






