सहसवान-बरसात में अचानक छत का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत परिजनों में मची चीख पुकार। बता दे मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी सबीना उम्र 22 वर्ष अपने चाचा अरशद के घर पर पठान टोला में लगभग 1 महीने से रह रही थी। उनकी भतीजी सबीना 22 वर्ष अरशद का बेटा आरिश 18 वर्ष व बेटी मोना 22 वर्ष तीनों लोग बरसात होने के कारण कमरे में सो रहे थे

तभी अचानक लगभग रात के तीन बजे छत का लेंटर अचानक गिर जाने से मलबे में दब गए लेंटर गिरने की तेज आवाज होते ही स्वजनों में खलबली मच गई तीनों लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनके लिए आनन फनान में मलबे के नीचे से निकला गया जिसमें सबीना की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें आरिश व उनकी बेटी मोना लेंटर के मलबे में नीचे दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

Oplus_131072
Hľadajte 3 rozdiely na
slot thailand