Man clashes with home guard for parking a handcart on the road

संभल के थाना हयातनगर रोड पर चामुंडा मंदिर के पास सड़क पर ठेला खड़ा करने पर होमगार्ड से व्यक्ति की होमगार्ड से झड़प हो गई दरसल दुआरा ठेला साइड से लगाने को कहने पर बडा विवाद हो गया ।व्यक्ति ने होमगार्ड पर गली-गलौच और ठेला पलटने का आरोप लगया है वही होमगार्ड ने अबशब्द-गली-गलौज का आरोप लगाया है व्यक्ति ने ठेला लगाकर सड़क पर ट्रैफिक को जाम कर दिया ।पुलिस प्रशासन हाय-हाय बीजेपी सरकार हाय-हाय के लोगो ने नारे लगाए ।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पहुचे भीड़ को हटाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ शाहिद सैफी की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini