National President of Bharatiya Kisan Union “Bhanu” Thakur Bhanupratap Singh made serious allegations against farmer leader Rakesh Tikait
भारतीय किसान यूनियन”भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर लगाये गंभीर आरोप,
एटा जनपद के अपने ग्रह आवास पर किसानों के मसीहा ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने बॉर्डर पर बैठे तथा कथितम किसान नेताओ के खिलाफ बड़ा ब्यान दिया
राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने केन्द्र सरकार से देश के सभी किसान नेताओं की 30 साल में अर्जित की गई संपति की जाँच की माँग की है, दोषी पाए जाने पर अवैध सम्पत्ति को सरकार जप्त करें और आजीवन कारावास कीहोगी सजा।
“”भानु””के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने बहुत ही नाराजगी भरे अंदाज में कहाँ कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मिलने राकेश टिकैत कियों गए थे,अपनें फायदे के लिए गयें, राकेश टिकैत किसानों और धरनों को बेचने का पूर्व में भी कार्य करतें रहे हैं,
प्रदेश की योगी सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार से मेरी स्वयं किसानों की समस्याओं व किसान आयोग के गठन के लिए बातचीत जारी हैं,
अगर कोरोना व लाकँडाउन नही लगता तो अब तक समस्याओं का समाधान जल्द हो चुका होता
“भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही किसान आयोग का गठन होंगा जिससे किसानों का कल्याण होंगा,
राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने प्रदेश में किसानों के संपूर्ण कर्जा माफी की सरकार से बात रखी गयीं हैं,
भारतीय किसान यूनियन”भानू” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने देश के सभी किसान नेताओं की संपति की जाँच की माँग की है, दोषी पायें जानें पर आजीवन कारावास की सजा की माँग की हैं, जिसमें सबसे पहले जाँच उनकी हो, और लोगों ने पेट्रोल पंप, जमीन और अन्य अवैध संम्पत्ति अर्जित की है उसको सरकार जप्त करें और आजीवन कारावास की सजा हो।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111