ट्राली से आ रहे लोग मुंडन करा कर कुछ मुस्लिम लड़कों ने गाड़ी लगा कर इनको घेर लिया और महिलाओं के साथ गलत दुष्कर्म करने की कोशिश की कुछ

लड़कियों के साथ भी बदतमीजी की ये थाना आलापुर गांव निवासी सिमरिया के लोगों पर कुतरिए के मुस्लिमों

ने की मारपीट तथा महिलाओं के गहने भी लूट लिए
घायल लोगों के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया
मौके पर पुलिस और

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आकाश दिवाकर ने लोगों का मौके पर ट्रीटमेंट करते हुए उनको जिला अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






