बदायूं। धनवन्तरी डॉक्टर्स एसोसिएशन रजि० की ओर से डॉ० संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिनांक-24/04/2025 को शाम 8:30 बजे सुभाष चौक में पहलगाम में निर्दोषों पर हुए आतंकी हमले में दिवंगतो की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया

गया तथा विरोध में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कैण्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र कश्यप ने एसोसिएशन की ओर से सरकार से अपील की जल्द ही आतंकियों को खोजकर फाँसी की सजा दी जाए एवं जो उन आतंकियों को सरण दे रहे हैं उनके ख़िलाफ़ भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।

विरोध प्रदर्शन में डा० संजीव गुप्ता, डा० गोपाल वैश्य, डा० वैभव गुप्ता, डा० अरविन्द सक्सेना, डा० योगेश सक्सेना, डा० भीकम सिंह, डा० इस्तयाक हुसैन, डा० राजीव गुप्ता, डॉ आर० पी० सिंह, डा० सचिन गुप्ता, डा० नरेन्द्र कश्यप, डा० वीरेश उपाध्याय, डॉ अशोक शर्मा, डा० डी०के० सिंह, डा० अंकुर गुप्ता, डा० मोहित शर्मा, डा० आशीष सारस्वत, डा० प्रशात गुप्ता, डा० संजय, डा० विकास पाल, डा०तोशेन्द्र, डा० प्रमोद, डा० मो०

हसीन, डा० अमरद्वीप, डॉ० उपदेश शाक्य, डॉ० गौतम माहेश्वरी, डॉ० अमित शर्मा, डॉ० अंकित शर्मा, डॉ० विकास प्रजापति डॉ मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।






