
बदायूं। इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर लालपुल के तत्वाधान में कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के गांव रमजानपुर के प्रधान सवा सिद्दीकी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया।
डॉ रिज़वाना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ टिंकू सिंह हडडी जोड़ एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं डॉ मोहम्मद

रिज़वान जनरल फिजिशियन ने रमजानपुर में 380 मरीजों को शिविर में फ्री दवाएं बांटी गई। इस शिविर के आयोजित होने से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलने से मरीजों में खुशी का माहौल है और भविष्य में सभी लोगों ने इनाया हॉस्पिटल में आकर दिखाने की अपील की है इनाया हॉस्पिटल में मरीज़ो के लिए चौबीस घंटे सेवाएं दी जा रही है।
शहर का एक मात्र विश्वसनीय मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल जहां प्रशिक्षित स्टॉफ स्पेशलिटी डाक्टरों की टीम चौबीस घंटे मौजूद रहती है मरीजों को सभी सेवाएं चौबीस घंटे प्रदान की जा रही है।






