कादरचौक आज दिनांक 14 अप्रैल को विकासखण्ड कादरचौक ग्राम पंचायत के गंगपुर पुख्ता में डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर केक काटा पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशल कुमार ने अपने हाथों से 14 अप्रैल 2025 को भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई

विकासखंड कादरचौक गंगपुर पुख्ता अंबेडकर पार्क में धूमधाम से बाबा साहब की जन्म महोत्सव पर्व जयंती मनाई गई पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माला पहननाई ब्लॉक प्रमुख ने कहा बाबा साहब हमारे प्रेरणास्रोत थे उनसे हमे बहुत कुछ सीखने

को मिला उनकी बनाए गए रास्ते पर हम लोग आज तक चल रहे है और लोगों के साथ कराया माला अर्पण इस मौके पर तालेबर मिस्त्री मूर्तिकार सत्येंद्र कुमार शिव प्रताप सिंह बाबी वर्मा राहुल वर्मा नितेश वर्मा योगेश मौर्य धीरपालशाक्य नरेंद्र यादव।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072