इमरोजा थाना टपूकड़ा सर्कल के गाँव बूबकाहेड़ा और गाँव धौली पहाड़ी के बीच में एक इक्को गाड़ी रजि. नंबर RJ40 CB 7080 व एक मोटरसाइकिल रजि. नंबर RJ40 SB 8242 के बीच में दुर्घटना हो गयी जिसमें रवीना पत्नी अज़रुद्दीन उर्फ़ अजरु उम्र 31 वर्ष जाति

मेव निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपूकड़ा को घायल अवस्था में सीएचसी टपूकड़ा पर लाया गया था। जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गयी। बाद पीएम शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। परिजनों से रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। मौके पर शांति है।







