संभल। सदर कोतवाली में राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकाश फाउंडेशन के मोहम्मद कासिम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर से मुलाकात की है और दिव्यांगों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की हैं उन्होंने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और कहा कि हम आपके सभी

दिव्यांगजनों के साथ हैं,अगर भविष्य में कोई भी दिक्कत आती है आप हमसे आकर बताएंगा हमारे सभी दिव्यांगजनों में एक खुशी की लहर दौड़ गई है , इस दौरान सभी दिव्यांगजन शामिल रहे हैं विक्रम राठौड़ अली वारिस अशरफ अली नासिर अली तौसीफ राजा आसिम अली कासिम अली सर्वेश कुमार आदि लोग मौजुद रह।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072