सहसवान!संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव!

सहसवान: बदायूं मेरठ हाईवे पर गांव सालिक नगला के पास स्थित बजरी प्लांट पर जेसीबी मशीन के चालक ने प्लांट पर बनी दो मंजिला कोटरी के ऊपर पहुंच कर कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया 10:30 बजे खाना खाने के बाद आमिर 30 वर्ष पुत्र फिद्धन निवासी गांव गवारिया थाना कलान जिला शाहजहांपुर का रहने वाला था काफी महीनों से बजरी के प्लांट पर आमिर जेसीबी मशीन चलाता था रात के 10:30 बजे के करीब आमिर ने दो मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली तब इस बारे में प्लांट पर रह रहे लोगों को पता चला कि आमिर ने फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी तो वहां पर अफरा तफरी मच गई फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है!*सहसवान!संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव!* सहसवान: बदायूं मेरठ हाईवे पर गांव सालिक नगला के पास स्थित बजरी प्लांट पर जेसीबी मशीन के चालक ने प्लांट पर बनी दो मंजिला कोटरी के ऊपर पहुंच कर कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया 10:30 बजे खाना खाने के बाद आमिर 30 वर्ष पुत्र फिद्धन निवासी गांव गवारिया थाना कलान जिला शाहजहांपुर का रहने वाला था काफी महीनों से बजरी के प्लांट पर आमिर जेसीबी मशीन चलाता था रात के 10:30 बजे के करीब आमिर ने दो मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली तब इस बारे में प्लांट पर रह रहे लोगों को पता चला कि आमिर ने फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी तो वहां पर अफरा तफरी मच गई फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है!