बदायूं तहसील दातागंज के ब्लॉक समरेर में अंग्रेजी शराब ओवररेट में बेची जा रही है शासन प्रशासन मौन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है जबकि ओवररेट शराब भेजना गलत है लेकिन समरेर में दिन में तीन बार रेट बदले जाते है सुबह दोपहर शाम यहां का विक्रेता अपनी

मनमानी करता है की बाहर का व्यक्ति अगर शराब लेने जाता है तो उससे ओवररेट में देते है अगर इसका विरोध करो तो विक्रेता अपनी धौंस दिखाता है कोई भी त्यौहार होता है विक्रेता ओवररेट में शराब बेचता है ऐसा क्यों आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाई इसके पीछे किसका हाथ है ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह





