सम्भल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन में हयात नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तीर्थ से निकलने वाले होली के जुलूस का जुलूस कमेटी एवं पीस कमेटी के मेंबर आदि के साथ रूट का भौतिक

निरीक्षण करते हुए क्षेत्राधिकारी एवं हयात नगर थाना थाना प्रभारी चमन सिंह ने यूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सरायतरीन

के होली मार्ग का निरीक्षण किया गया है, सराय तरीन पुलिस चौकी से निकलकर अधिकारी घास मंडी पहुंचते हुए होली का दहन का स्थान देखा गया है ।सराय तरीन

के बाजार गज होते हुए बजरिया चौक और सराय तरीन के होली चौक पहुंच कर निरीक्षण किया गया है, इस दौरान सीओ लाइन, एवं हयात नगर थाना प्रभारी चमन

सिंह, एवं सराय तरीन पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार,और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

You missed