बदायूं। श्रीराम दूत संकट मोचन श्री बालाजी दरबार में श्री सालासर बालाजी हाल सम्राट अशोक नगर में मंगलवार को महंत पुष्पेंद्रपुरी महाराज के गुरु , माता जी द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया जहां भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।


श्री सालासर बालाजी हाल को सभी भक्तों ने फूल, गुब्बारों और इत्र लगाकर भव्य रूप से सजाया।
महंत पुष्पेंद्रपुरी महाराज के गुरु, माता जी द्वारा श्री सालासर बालाजी हाल का भव्य उद्घाटन किया गया महंत पुष्पेंद्रपुरी महाराज ने दरबार में सामूहिक हनुमान

चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात दरबार में आए हुए सभी भक्तों ने बालाजी दरबार में पूजा पाठ में हिस्सा लिया भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। परमेश्वरी लाल कश्यप, राम गोस्वामी, नारायण गोस्वामी, मौजूद रहे।

रिपोर्टर भगवान दास