कादरचौक। आज दिनांक 9 फरवरी दिन रविवार को कादरचौक में राधाकांत मंदिर पर ब्रह्मदेव महाराज विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। ग्राम वासियों ने बताया यहां पर हर साल विशाल भंडारा करवाया जाता है ब्रह्मदेव महाराज और बालाजी महाराज के नाम से हवन पूजन किया जाता हैभंडारे में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

मंदिर पर श्री श्री 108 बाबा ऋषि दास ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के राधाकांत ब्रह्मदेव बाबा के थान पर आयोजित भंडारे में कन्या भोज कराने के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर रात्रि तक लोगों की भीड़ लगी रही। बाबा ऋषि दास ने बताया कि

भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से जीवन का उद्धार होता है। इस मौके पर मुन्नालाल शिव प्रताप सिंह राजपूत दिनेश चंद्र गुप्ता कल्लू कश्यप महेंद्र पाल शाक्य सूर्य टेंट हाउस धर्मवीर वर्मा अनिल वर्मा रवि वर्मा अशोक, सत्येंद्र श्रीवास्तव, हरवीर यादव कबड्डीवाले प्रेमवीरकश्यप हरेंद्र यादव देवेंद्र शाक्य दीपक द्विवेदी सुनील वर्मा विवेक वर्मा संदीप वर्मा प्रदीप गुप्ता किराना स्टोर नन्नू मेडिकल स्टोर बंटी किराना स्टोर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






