बदायूँ।नाली और पाईप लाइन के कारण जलभराव हो रहा है मो.कल्याण नगर होली चोक के पास। और प्लाट में कूड़े का ढेर भी लग रहा है अबतो फिलहाल कूड़े बाले ठेले आने लगे हैं पर पिलॉट में कूड़ा का ढेर साफ नहीं किया गया है जबकि ये कूड़ा सफाई कर्म चरी की भी देन है मोहले के अलावा वह भी इसी में कूड़े की दलिया लौटता है। सड़क पर जल भराव की इस कदर है कि बारिश में तो घरों में पानी भर जाता है इस मोहले का पानी पहले चाँदोखर तालाब में जाता था पर अब वो कुछ प्रोपर्टी डीलरों ने पाट लिया है और उसकी प्लॉटिंग करने लगे हैं और जल निकासी का कोई उची साधन नहीं किया है उनोह ने नाला तो बनबाया है पर उसे ठीक से पानी पास नहीं होता है।
मोहल्ले में लाईट की भी इस्थिति बहुत खराब है लाईट दिन और रात बार – बार आती जाती रहती है या फिर काफी समय या पूरे दिन को गयाब हो जाती है। जबकि 1912 पर कई बार लाईट के लिए कम्पलेण्ड भी कर चुके हैं पर किसी भी समस्या का हल परमा नेंट रूप से नहीं किया जाता है। मोहले में सैनेटाइजर भी भेद – भाव से होता है वो सिर्फ सपा नेता की गली से होली चोक तक ही होता है इसी तरह मछर बाली दावा की जो गाड़ी आती हैं वोभी इसी तरह छिड़काव करती है। इन सभी समस्याओं को चेयरमैन के बेटे अमन गोयल को कई बार fb के जरिये कमेंट में अवगत कराया जा चुका है। इस कॉमेंट को उन्होंने देखा भी है। पहले सभी मोहल्ले बाले नगर पालिका गए भी तो वह लोग कहते हैं कि तुम लोगों ने वहां मकान वनाये ही क्यों। यहां कोई सफाई कर्मचारी भी आज तक नहीं आया है। इधर की नली कभी – कभी मोहल्ले के लोग ही साफ कर लेते हैं। यहां के