उसहैत-सोमवार को पूरन लाल गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की मासिक बैठक उसहैत नगर पंचायत पर संपन्न हुई भाकियू चढूनी के पदाधिकारीयों ने नगर पंचायत कार्यालय पर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लाखो रुपए की

धनराशि का गोलमाल करने का आरोप लगाते ईओ पर कार्रवाई कराने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय मे तैनात लिपिक शहंशाह अब्बास को जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सोपा । जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा आवारा गौवंश खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आये दिन गोवंश किसानों पर हमला भी कर रहे हैं ।वार्ड

Oplus_131072

दो मे गरीब तबके के इसरार पर सांड ने हमला कर उसके शरीर को फाड़ डाला सब कुछ बेचने के बाद भी जिंदगी मौत से जूझ रहा है । बैठे जिम्मेदारो ने अभी तक आवारा खूंखार सांड को नही पकड़वाया उस गरीब को न ही आर्थिक मदद दी गई नगर मे कराये गये कार्यो मे लाखो रुपए की धनराशि में गोल माल करने मे बरती गई अनियमिताएं पर ईओ को जिम्मेदार ठहराते हुए भाकियू (चढूनी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामपाल सिंह आर्य, ने जिलाधिकरी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है ।

क्षेत्रमें लेखपाल किसानों को आपस में लड़ा कर लूट कर रहे हैं वहीं सोतनदी गंदगी से पटी पड़ी है अवैध निर्माण कर लोगो ने कब्जे कर लिए नदी को पाट लिया है वक्ताओं ने नगर पंचायत प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाया है। उन्होने जांच कराकर कब्जा धारको व जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्रवाई सोतनदी को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है‌। नगर अध्यक्ष पूरनलाल गुप्ता ने कहा शीत लहर व कोहरे में चोर उचक्के सक्रिय न हो चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये नगर पंचायत ईओ ने लाखो की लागत से घटिया किस्म करीब 05दर्जन सीसीटीबी कैमरे लगवा दिये सभी कैमरे खराब हो गए लाइटे अधिकांश खराब पड़ी हैं प्रतिदिन अलाव जलाने के नाम हजारो रुपए की धनराशि निकाली जा रही है

अलाव जलाने के नाम पर पक्षपात हो रहा है ।जांच कराकर जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।इस अवसर पर सत्येंद्र यादव , आरिफ रजा,गंगादीन, रणबीर , अशोक प्रेमपाल,रामस्वरूप महाराम ,खेमकरण, रामभरोसे, रामेश्वर, बबलू ,प्रेमपाल ,आदि लोग मौजूद रहे।

Oplus_131072