Chitrakoot: Panchayat Mau Indian Bank branch manager Ankit Jain is openly promoting the brokers
बैंक के बाहर ही ग्राहकों से आपसी तालमेल कर क्षेत्र वासियों का खुलेआम हो रहा है शोषण नहीं है किसी का खौफ ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत बरवार में अश्वनी कुमार पुत्र राम सलोने का मामला आया सामने जोकि 27 मई 2021 को इंडियन बैंक मऊ में पैसा निकलवाने गया और 7000 का विड्राल भर कर पैसा निकलवाया और घर चला आया जोकि लाभार्थी अपने खाते से पैसा निकलवाया लेकिन कैश मैनेजर द्वारा दूसरे लाभार्थी के खाते से 7000 रुपए डेबिट कार्ड दिए लाभार्थी ने बताया कि मै इंडियन बैंक मऊ रुपए डकैती व चुराने तो नहीं गया लापरवाही आपके बैंक कैश मैनेजर कीलाभार्थी ने आशंका जताई कि इसका मतलब है कि जितने भी इस बैंक के खाता धारक है सभी खातो से पैसे/रू0 डेविड किए गए है 500₹ से लेकर 1000₹ तक जोकि 3 जून 2021 को बैंक कर्मचारी नीरज पुत्र रामनरेश के द्वारा कॉल कर शाखा प्रबंधक अंकित जैन द्वारा मुकदमा लिखवा देने व पैसा जमा करने की धमकी दी इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अंकित जैन बैंक कर्मचारियों के कार्यों पर लगाम कसने का काम क्यों नहीं किया जा रहा।
तभी सीएन्यूज भारत की टीम मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना करने पहंचीं और शाखा प्रबंधक अंकित जैन से मामले की जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कहा कि आपको जो लिखना हो वह लिख दीजिए मै किसी से डरता नहीं मेरी बैंक है जो मर्जी आयेंगी वो करूंगी आप यहां से तुरंत चले जाइए अब देखना यह है खबर चलाने के बाद भी संबंधित अधिकारी इंडियन बैंक मऊ शाखा प्रबंधक अंकित जैन व बैंक कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिरती हैं या इसी तरह क्षेत्रवासीगण खामियाजा भुगतते रहेंगे।
जिला संवाददाता ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट मोबाइल नंबर 630 6860370 (चित्रकूट उत्तर प्रदेश)