19 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन चढूनी का प्रतिनिधि मंडल को ग्राम पंचायत टिकरा बचेली के ग्राम वासियों की सूचना पर ग्राम अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव व उसहैत नगर अध्यक्ष पूरनलाल गुप्ता टिकडा वछेली गायों

की दुर्दशा देखी 2 गाये कई दिनों से बीमार पड़ी हुई है। मरने की कगार पर 2 गाये हैं ग्राम वासियों से बात करने के बाद भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि प्रधान व सचिव की लापरवाही से गायों की

दुर्दशा है गायों का सही इलाज नहीं हुआ तो भाकियू चढ़ूंनी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी ऐसे प्रधानों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।