संभल। UP के संभल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री का 65 वा जन्म दिन हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन के मोहल्ला भूडा में पार्टी के कार्यालय में मनाया गया है ।

समस्त कार्यकर्ताओं ने रामदास आठवले का 65 वा जन्म दिन पर दिर्ग आयु की लम्बी कामना करते हुए पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला है,जिसमें पार्टी के वसीम अंसारी जिला अध्यक्ष, राम जीमल जिला उपाध्यक्ष, एवं ज़ुबैर अली अल्वी जिला महामंत्री संभल, रागिब

विधानसभा अध्यक्ष, जिसमें अध्यक्षता वसीम अंसारी एवं ज़ुबैर अली अल्वी जिला महामंत्री संभल ने किया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट