लखनऊ। 24 दिसंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से नवनियुक्त डॉ. हरि बाबू कंभमपति को उड़ीसा का राज्यपाल, जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल और अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि आप सभी दूरदर्शिता और समर्पण के साथ अपने-अपने राज्यों में विकास और सद्भाव को प्रेरित करते हुए सेवा करें।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा