संभल। यूपी के जनपद सम्भल में बार एसोसिएशन सम्भल ने मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल को दिया ज्ञापन में मृतक अधिवक्ता सत्यपाल सिंह राणा के हत्यारों की तत्काल
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241219_155755.jpg)
गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही की मांग की है एवं उत्तर प्रदेश सरकार मृतक अधिवक्ता के परिवार को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि के साथ ही उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए उत्तर प्रदेश मैं
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241219_155732.jpg)
अधिवक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं साथ ही उत्तर प्रदेश में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। जिससे अधिवक्ता उत्तर प्रदेश में स्वाभिमान के साथ विधि व्यवसाय कर सकें।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2024/12/1000217919-1-592x1024.jpg)
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2023/02/bloo-1017x1024.jpg)
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2021/10/temotations-3.jpg)
![](https://cnnibn7.in/wp-content/uploads/2021/09/narang.jpg)