सहसवान और दहगवां के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
सहसवान। पी. इंटर.कॉलेज में आयोजित विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शिवनादर फाउंडेशन गौतम बुद्ध नगर की ओर से आयोजित परीक्षा में सहसवान और दहगवां के कुल 258 बच्चों में 119 बालिकाओं और 150 बालकों ने
प्रतिभाग किया। फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव संजीव मुद्गल के निर्देशन में ए आर पी टीम ने परीक्षाओं के संचालन में सहयोग किया। इस मौके पर ए आर पी राजन यादव, ओमप्रकाश,खालिद कुरैशी,जमील अहमद,रमेश चंद्र और मोहसिन खान उपस्थित रहे।