दहगवां : नगर पंचायत दहगवां चल रहे माधव किसान मेला में शनिवार को देर शाम को रामलीला का उद्घाटन किया गया। रामलीला का आयोजन आदर्श श्रीरामलीला कमेटी दहगवां के द्वारा किया गया। उद्घाटन थाना अध्यक्ष रविकरन सिंह एवं मेला मालिक मयंक गुप्ता ने द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों ने भगवान श्री गणेश के सामने दीप प्रज्वलित किया। पंडित जगदीश शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। नरेश चंद्र गुप्ता, दहगवां चौकी इंचार्ज राजदीप सिंह ,रामोतार गुप्ता, हरीश गुप्ता,रामवावू गुप्ता, दर्शन कश्यप, ललतेश शाक्य समस्त नगर वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर हरवेश यादव