लखनऊ।ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज लखनऊ के होटल हयात रीजेंसी में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें न्यूनतम पेंशन बढ़ाने व फ्री मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा ।केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में पहले भी प्रयास कर चुके हैं और वह फिर से केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखेंगे और व्यक्तिगत रूप से बात भी करेंगे।
समिति के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ,प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, संगठन मंत्री पी के श्रीवास्तव ,मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन एवं जी के बहल शामिल रहे।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा