आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को ए के शर्मा ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री से विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी सर्किट हाउस मे भेंट की तथा माननीय ऊर्जा मंत्री से नियमित कर्मचारियों की जायज समस्याओं जैसे तृतीय समयबद्ध वेतनमान ₹6600 दिए जाने एवं संविदा कर्मियों की मांगों पर चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नियमित कर्मचारियों की सेवा शर्तों में कोई कमी नहीं होगी और आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों की सेवा भी किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगी और निरंतर जारी रहेंगी।
संगठन के प्रभारी, पुनीत राय ने माननीय मंत्री जी से आग्रह किया कि निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को, जो किसी कारणवश सेवा से बाहर हो गए हैं, पुनः सेवा में लिया जाए। इसके अलावा, मार्च की हड़ताल के दौरान भी विभाग का सहयोग एवं निष्ठा से कार्य करने वाले कर्मचारियों की बहाली सुनिश्चित की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को इन उचित मांगों का परीक्षण कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पुनीत राय प्रदेश प्रभारी विद्युत संबिदा मज़दूर संगठन एवं विद्युत संबिदा कर्मचारी महासंघ।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा