लखनऊ। 30 नवंबर 2024 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 5-कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में भी आरपीआई को हिस्सेदारी देने की माँग की। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामदास आठवले ने कहा कि आरपीआई केंद्र में एनडीए का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में भी आरपीआई को अपना दल, निषाद पार्टी, सुहेलदेव समाज पार्टी की तरह एनडीए गठबंधन में शामिल कर प्रतिनिधित्व देना चाहिए, इससे 2027 में भाजपा की और ज़्यादा सीटें आयेंगी। क्योंकि बाबा साहेब को मानने वाला एक बड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश में है और आरपीआई बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
आरपीआई के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई से बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग जुड़ रहे हैं। मार्च 2025 तक प्रदेश के हर जिले में आरपीआई की कार्यकारिणी बन जाएगी एवं 2026 तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य हमने लिया है। इसके लिए आरपीआई ‘पांव-पांव, गांव-गांव’ अभियान चलाने जा रही है।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा