आजादी के 75 वर्ष बाद से अब तक विकास कार्य न होने एवं सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित गोस्वामी जाति बाहुल्य ग्राम मढिया ग्राम पंचायत कुआडांडा के निवासी दिनांक 11.11.2024 से जिला मुख्यालय पर देंगे अनिश्चित कालीन धरना ।

  1. गांव में कोई सड़क नही है और गलियां कच्ची हैं बर्षात के समय रास्ते में पानी भर जाता है ग्राम वासियो और स्कूली बच्चो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  2. ग्राम पासी प्रधान मंत्री आवास शौचालय पेंशन मनरेगा आदि जैसी जन कल्याण कारी योजनाओ से वंचित हैं।
  3. ग्राम वासी सदैव से ये समस्याए उठाते रहे हैं परन्तु कोई समाधान नही हुआ है ।

  1. पंचायत राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारी प्रार्थीगण के गांव में नही आये है बल्कि शिकायत करने पर मिथ्या आख्या लगाकर शिकायती पत्रों को निस्तारित दिखा दिया जाता है ।
    अतः प्रार्थी गण आवाज उठाते उठाने निराश हो चुके हैं तथा अन्तिम आशा के साथ प्रार्थीगण ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 11.11.2024 से जिला मुख्यालय बदायू पर सामाजिक कार्यकर्ता भ्रष्टचार मुकि अभियान रामलखन के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना पर ब
    बैठेंगे ॥ इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री सुभाष पूरी, सचिन , धर्मेंद्र पूरी , कुवरपाल पूरी, विरेन्द्र कुमार, महेन्द्र गिरी, किशन पूरी, रामस्वरूप पूरी , अनिल पूरी , केशव गिरी, प्रेमगिरी , आदेश गिरी , विपन पूरी , अशोक पुरी , रोहितारश पूरी, चेतसिंह , राजन श्रीवास्तव, सुबोध गिरी आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे ।