आज दिनांक 24/10/2024 को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता और समस्त कमेटी नेतृत्व मे उसहैत रामलीला मेला महोत्सव 2024 को प्रभु राम जी का तिलक कर राम विवाह की राम बारात शोभायात्रा को दातागंज विधायक पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भईया ब्लॉक प्रमुख दातागंज एसएचओ उसहैत ने झण्डी दिखा कर रामबारात शोभायात्रा को बहुत धूम धाम से अग्रसर किया ।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया रामबारात शोभायात्रा मे उसहैत एस एच ओ वी के सिंह पुलिस फोर्स के साथ अलापुर एसएचओ, कादरचौक एसएचओ, उसावा एसएचओ एवं पीएसी पुलिस बल ने पूरी शोभायात्रा को बहुत ही व्यवस्थित रूप से राम बारात शोभायात्रा को निकलवाया पुरे उसहैत मे नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर राम बारात शोभा यात्रा का स्वागत किया ।

मेला कमेटी महामन्त्री नरेश चन्द्र गुप्ता व अनुज गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया की सबसे आगे गणेश भगवान झांकी उसके बाद शिवाजी शिक्षा निकेतन एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के साथ बैंड बाजों गाजे बाजे साथ आगे माँ काली का अखाड़ा, स्कॉन बृंदावन् से राधे कृष्णा झांकी

ने मनमोह लिया नाथ नागिन झांकी के साथ महाकाल के झांकी को बहुत लोगो ने सराह बहुत सुंदर भगवान राम की अयोध्या से आई झांकी ने सभी मनमुग्ध कर दिया दर्जनों झाँकियों सैकड़ों कलाकारों बैंड बाजों से जगमगाति रोशनियों के बीच अतिशबाजी धूम धड़ाके के भक्तिमय माहौल के साथ रात देर रात्रि मे संम्पन हुई ।

रामबारात के मंच का संचालन पवन मिश्रा ने किया ।

इस मौके पर अखिलेश गुप्ता सुबोध गुप्ता अचल गुप्ता पूरन लाल गुप्ता नरेश गुप्ता सीमेट वाले छवि गुप्ता अमन गुप्ता अमरजीत भरद्वाज बालजीत शाक्य वेद प्रकाश कृपाल पप्पू सागर मुकेश गुप्ता सुनील वर्मा रामदास वाल्मीकि प्रमोद राज लकी आदि हजारों की संख्या मे उस हैत एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।