उझानी– नगर बदायूं में शासन के आदेश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माॅह जागरूकता अभियान रैली ई-रिक्शों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई।
सड़क सुरक्षा माॅह जागरूकता अभियान के इस अवसर पर एस पी सिटी, एस पी आर ए,सीओ सिटी,एआर टीओ, आदि अधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।
संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला

slot thailand