आज दिनांक 18/10/2024 को उसहैत रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता व कोषाध्यक्ष नरेश चन्द गुप्ता के नेतृत्व में उसहैत रामलीला महोत्सव मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि उसहैत चेयरमैन नवाब हसन के द्वारा मां शारदे और राम परिवार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और उसहैत मेले का फीता काट कर भव्य उद्घघाटन हुआ ।
इस अवसर पर मेला उसहैत रामलीला महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुये कहा उसहैत के ग्रामीण आंचल में मेला के साथ रामलीलाओं का मंचन का कार्यक्रम वर्षों से डाली गई बुजुर्गों की आस्था की परंपरा का प्रतीक है ऐसे कार्यक्रम नगरवासियों की प्रगति सुख समृद्धि के लिये आवश्यक होते है भगवान् श्री राम जी का उदघोष ग्रामीण आंचल के उसहैत क्षेत्र के लोगों के इस पावन कालासेन बाबा की नगरी रामलीला मेला महोत्सव आने प्रभु श्रीराम की लीलाओं का आयोजन से नगर उसहैत की ख्याति उपलब्धि में लोक प्रिय बनाता है रामलीला महोत्सव उसहैत समस्त कमेटी और आयोजक सहयोगी सब बधाई के पात्र है जय श्री राम ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजीव कुमार सिंह दातागंज के विधायक के भाई डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा रामलीला मेला महोत्सव उसहैत वर्षों चली आ रही परंपरा का हिस्सा है और इस आयोजन से नगर उसहैत में सुख शांति खुशहाली आएगी इसी हमारी ईश्वर से कामना है ।
नगर उसहैत के चेयरमैन नवाब हसन ने कहा हमारे उसहैत में रामलीला मेला महोत्सव के सभी धर्म जात बिरादरी के लोग बढ़ कर सहयोग साथ देते है गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल उसहैत सभी भाईचारे रामलीलाओं के कार्यक्रम से सीखते है कि बुराई पर अच्छाई की जीत सदैव होती है ।
मंच का संचालन आदिशक्ति मां दुर्गा माता के अन्य भक्त पवन मिश्रा जी ने किया ।
इस मौके पर मेले के महामंत्री अनुज गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नरेश चन्द गुप्ता ने बताया कि रामलीला महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम दिनांक 23/10/2024 को राम बरात,, 27/10/2024 को रावण दहन, राजतिलक एवं अंतिम दिन युवा मंच संगठन के द्वारा दिनांक 28/10/2024 को दिन 12:00 बजे राष्ट्रीय मैजिशन अंकुश गुप्ता के द्वारा जादूगर शो और रात्रि में 07:00 बजे से नेशनल फिटनेश ट्रेनर विक्की कुमार के द्वारा बॉडी बिल्डिंग फिटनेस शो का भव्य आयोजन होगा ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ एवं युवा मंच संगठन के पदाधिकारी एवं रामलीला लीला कमेटी के पवन मिश्रा मोती लाल arjun शर्मा गुप्ता आच्छु गुप्ता पावन गुप्ता अमरजीत अजय गुप्ता भारद्वाज सुनील वर्मा अनुज गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता पूरन लाल गुप्ता पप्पू सागर मुकेश गुप्ता वेद प्रकाश सक्सेना कृपाल शाक्य वेद प्रकाश श्रीवास्तव बालज़ीत शाक्य रामदास बाल्मीकि प्रमोद बाल्मीकि डिम्पल गुप्ता अमित गुप्ता राजू हसन फरजान हसन अवनीश यादव अभी गुप्ता केपी शाक्य आकाश सैनी विकास बाल्मीकि रितेश सिंह चौहान प्रमोद गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह