योग गुरु के लिए भ.हिं.वा. संघ में मात्र 16500 आवेदन आए हैँ भ.हि.वा. संघ की वेबसाइट www.bhagvahindvahini.in पर 25 अक्टूबर तक आवेदन किये जा रहे हैँ ।प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में व्यायामशाला खोलकर योगाचार्य व ग्रामीण कार्यकत्री नियुक्त किये जाने हैं। ऐसे में जिला स्तर पर ही योगाचार्य
व ग्रामीण कार्यकत्री की भर्ती की जाएगी योगाचार्य व ग्रामीण कार्यकत्री के साथ सहायक भी नियुक्त किया जाना हैं ।प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही योग को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया था, प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति योग, ब्यूटीशियन सिलाई कढ़ाई सीख सके इसके लिए भ.हि.वा. संघ की तरफ से भी व्यायामशाला खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई भ. हि. वा. संघ द्वारा पत्र लिखकर आदेश जारी किया था कि जिला स्तर पर ही योगाचार्य व ग्रामीण कार्यकत्री की नियुक्त की जाएगी योगाचार्य व ग्रामीण
कार्यकत्री की नियुक्त हाईस्कूल की योग्यता के आधार पर किया जायेगा वही प्रत्येक मण्डल व जनपद को भी इस सन्दर्भ में जानकारी दी गई थी ।व्यायामशाला, विद्यालय व खेल केन्द्रो एवं ग्रामपंचायत में नियुक्त किये जायेंगे योगाचार्य व ग्रामीण कार्यकत्री एवं मिस्ड कॉल के लिए संघ ने 2269621118 नंबर जारी किया हैं जिससे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। योगाचार्य व ग्रामीण कार्यकत्री को लेकर भ.हि.वा. संघ द्वारा अभी तक 16500 आवेदन आए हैँ जिस माध्यम से समस्त समाज को शारीरिक व मानसिक स्वस्थ हो सकेंगे।
रिपोर्टर रामू सिंह