गुरुवार दिनाँक 10/10/24 को संबिलियन विद्यालय ककोड़ा में खण्ड शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक व्यायाम शिक्षक मुकेश यादव के कुशल संचालन में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के परिणामानुसार बालक वर्ग (प्राथमिक)
50 मीटर में विकास प्रा वि गंगीनगला प्रथम, पिंकू प्रा वि
जोरीनगला द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में अरशद ककोड़ा प्रथम, उपदेश ककोड़ा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में राज गौतम जोरीनगला प्रथम अजीत ककोड़ा द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में ताजुल जोरीनगला प्रथम अजीत ककोड़ा द्वितीय स्थान तथा बालिका प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में ममता प्रा वि जोरीनगला प्रथम वंशिका ककोड़ा द्वितीय, 100 मीटर में ममता जोरीनगला प्रथम काजल
जोरीनगला द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में नियाजमीन ककोड़ा प्रथम वंशिका ककोड़ा द्वितीय, 400 मीटर में ममता जोरीनगला प्रथम तथा ज्योति प्रा वि गंगीनगला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में विश्वास ककोड़ा प्रथम अर्जुन कुढ़ाशाहपुर ने द्वितीय तथा बालिका वर्ग में ममता जोरीनगला प्रथम विशाखा ककोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में जोरीनगला प्रथम कुढ़ाशाहपुर टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी बालिका वर्ग में जोरीनगला प्रथम गंगीनगला की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बन्टू कुढ़ाशाहपुर प्रथम विक्रम ककोड़ा द्वितीय, 200 मीटर में विक्रम ककोड़ा प्रथम बन्टू कुढ़ाशाहपुर द्वितीय 400 मीटर में विक्रम ककोड़ा प्रथम सुखदेव कुढ़ाशाहपुर द्वितीय 600 मीटर दौड़ में सत्यदेव गंगीनगला प्रथम प्रिंस जोरीनगला द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शालिनी गंगीनगला
प्रथम ब्रजबाला कुढ़ाशाहपुर द्वितीय 200 मीटर शालिनी गंगीनगला प्रथम ब्रजबाला कुढ़ाशाहपुर द्वितीय 400 मीटर नन्हीं ककोड़ा प्रथम ब्रजबाला कुढ़ाशाहपुर द्वितीय 600 मीटर दौड़ में शालिनी गंगीनगला प्रथम हलीमा जोरीनगला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में अंकित जोरीनगला प्रथम विक्रम ककोड़ा द्वितीय बालिका वर्ग में काजल जोरीनगला प्रथम सलोनी रेबा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग में गंगीनगला प्रथम जोरीनगला विद्यालय द्वितीय बालिका वर्ग कबड्डी में उ प्रा वि गंगीनगला की टीम प्रथम तथा कुढ़ाशाहपुर विद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विवेक द्विवेदी, डाॅ अरविंद कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, परमवीर सिंह दीवला, हिरदेश माथुर, प्रवीण कुमार, हरिओम यादव, गिरीश पाली, मीना, कविता सिंह, बुलबुल, मोहर सिंह, महेश चन्द्र, अनिल कुमार,नेम सिंह,सलीम अंसारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अन्त में विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह