एक तरफ चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी दूसरी तरफ मौत की खबर

उघैती। बदायूं उघैती क्षेत्र में गोवंतू पशुओं से नुकसान और लगातार मोते जारी लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है ।योगी सरकार के आदेश के बाद भी नहीं जागे उच्च अधिकारी गांव उघैती क्षेत्र टेहरा निवासी अंतराम की सांस हरप्यारी उम्र 75 कई साल से दामाद और बेटी के घर रह रही थी। अकस्मात उनकी कल दिन बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। पूरा परिवार उनकी मौत के गम में डूबा हुआ था और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था तैयारी के बीच रघुवीर पुत्र रामस्वरूप उम्र 30 अंतराम का छोटा भाई खेत पर फसल देखने चला गया फसल देखते हुए पीछे से सांड ने उठाकर

जमीन से मार दिया जिसमें उसके गर्दन पर गंभीर चोट आई आसपास किसानों को पता चला लाठी डंडा लेकर रघुवीर को सांड से बचाया परिजनों को पता चला परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए स्थिति देखते हुए रघुवीर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरो ने रघुवीर को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पंचनामा भर के रघुवीर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद आज लगभग 5:00 बजे मृतक का शब गांव में पहुंचा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रघुवीर परिवार में सबसे छोटा था परिवार के बीच किशनपाल बड़े भाई के साथ रहता था।

रिपोर्टर अकरम मलिक