प्रथम पुरुष्कार 5000 रू मोहित मथुरा और जुगेंद्र कासगंज के बीच बराबर रही ईनाम विवेक गंगवार ने प्रदान किया।
दितीय पुरुस्कार-5000 सुखवीर अंसौली और विक्की बरेली के साथ हुई कुश्ती बराबर रही ईनाम संजीव कुमार सिंह ने प्रदान किया।
तीसरी कुश्ती बंटी मथुरा ने जीती ईनाम की धनराशि 3500रू जोगेन्द्र सिंह मस्ताना ने प्रदान की इनके अलावा अर्जुन मुज्जफर नगर भीम सोनीपत के बीच हुई जो बराबर में छूटी ईनाम की धनराशि मानवेंद्र सिंह जी ने प्रदान की , विमल पहलवान और लक्षमण पहलवान के बीच हुई जिसमे विमल पहलवान गुलड़िया ने बाजी मारी।और राधेश सिंह, सरवेश सिंह,भगवन्त सिंह, रवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह पाल,झव्वू लाल, महावीर सिंह, टिंकू सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य द्वारा कुश्तियां करवाई दंगल कमेटी के अध्यक्ष  मानवेंद्र सिंह  ने दंगल का फीता काट कर शुभारम्भ करवाया ।सरवेश सिंह पहलवान पूर्व जिला केसरी ने दंगल में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। दंगल व्यवस्थापक भेष पटेल, राजवीर सिंह नीतेश कुमार अवनेश कुमार ने बिना किसी व्यवधान के दंगल की सभी व्यवस्था को सम्पन्न करवाया इस अवसर पर प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, , विवेक गंगवार, प्रवीन कुमार
दंगल का संचालन प्रेम पाल सिंह जी ने किया।
इस मौके पर थाना मूसाझाग पुलिस प्रशासन में एस आई मुकेश सिंह तोमर, विनीत मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह