सम्भल । डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में धूम धाम से मनाया गया, श्री कृष्ण जन्माष्टमी,कार्यक्रम की शुरुआत यूनिट हेड आशीष शर्मा और पारुल शर्मा ने मंदिर में पूजन करके उसके पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया, उसके पश्चात सुबोध और अनिरुद्ध ने वंदना पाठ किया और अन्य गीत प्रस्तुत की, ओम शर्मा और

शुभ शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी, उसके बाद शुभी, स्पर्श, आरोही, देवांश, सिया, सोना, किट्टू, अंश अहलावत, पलक, खुशी, वैष्णवी,अंजलि, अनश, आरिश, दीपा, ने गीत प्रस्तुत किया,उसके पश्चात सुदामा और कृष्ण पर नाटक में अंशु, आयुष, नितिन सुभानी, इशू और वंशु ने

भाग लिया, इसके बाद दो तीन गेम प्रतियोगिता कराए गए जिसमें आशीष शर्मा संतोष चौहान, अमित अग्रवाल, संजीव कुमार , अभय शर्मा और पंकज गुप्ता इत्यादि का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था, उसके पश्चात मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया जिसमें नीटूसिंह की टीम जिसमें

अश्वनी,अफजल,दीपेश,आयुष, इशू,नितिन अंशुऔर सनी को जीत मिली, कार्यक्रम का संचालन राजन कुमार दीक्षित उप महाप्रबंधक प्रशासन के द्वारा किया गया, पूजन देवेंद्र पाठक के द्वारा किया गया, अन्य में पारुल शर्मा, रंजना दीक्षित, मोना शर्मा, अंशु, इंदु, सुषमा चौहान,

पूजा चौहान, रीना अहलावत, निधि तिवारी, रंजू सिंह, प्रियंका शर्मा, मंजू गुप्ता, सुमन चौहान, मीनाक्षी शर्मा, अभय शर्मा, इकबाल सिंह, सुधीर त्यागी, अमित अग्रवाल, अंचल बिंदल, अमित चौहान, संतोष चौहान,प्रदीप मिश्रा, देवानंद तिवारी, गुरप्रीत सिंह,

विमलेश त्रिपाठी, आशुतोष राय, ध्रुव चौधरी, लवीश कुमार, संजय अहलावत, महावीर, विपिन कुमार, बांके बिहारी, सत्येंद्र, मनोज कुमार, मृदुल शर्मा, ऋतुराज, देवेंद्र मलिक,विक्रम सिंह इत्यादि ने भी भाग लिया बाद में पुरुषों और महिलाओं का संयुक्त डांस उसके पश्चात

पूजन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
उसके पश्चात सभी को पुरस्कार यूनिट हेड आशीष शर्मा और पारुल शर्मा के द्वारा वितरण किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट