उसहैत। उसहैत क्षेत्र के ग्राम रिजोला में मोटर साइकिल के बकाया रुपये दिलाने का मामला चर्म पर है शिकायत कर्ता राजपाल सिंह ने पुलिस की गलत कार्यवाही की शिकायत अधिकारियों से की है। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दीपक पुत्र मुन्ने सिंह निवासी रिजोला की बाइक सुरजीत व धीरेन्द्र सिंह आदि ने खरीदी थी जिसका ट्रांसफर नही हुआ था।और शेष रुपये सुरजीत आदि दीपक को नहीं दे रहे थे। दीपक आदि ने पैसे न मिलने को लेकर 112 पर बाइक चोरी की होने की शिकायत कर दी। जिससे 112 के पुलिस कर्मी दोनों पक्षों को थाने ले आये और थाने में बिठा दिया।उसके बाद पहुंचे ग्रामीण आरेन्द्रपाल सिंह, आशीष कुमार,जितेन्द्र सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा राजपाल सिंह आदि ने फैसला कर दिया और दीपक कुमार की तरफ से मध्यस्थता कर रहे राजपाल सिंह ने दीपक को दिये गये रुपये 22000/ अपने साथी आकाश से सुरजीत के बहनोई धर्मेंद्र प्रताप सिंह के खाते में 22000/ रुपये डलवा दिये और बाइक वापस दीपक को दिला दी जब दीपक ने राजपाल सिंह को रुपये न दिये तो राजपाल सिंह ने उल्टी शिकायत पुलिस की अधिकारियों से कर दी जो चर्चा की विषय बनी हुई है।

रिपोर्टर रामू सिंह