कादरचौक। कल स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री कालसेन बाबा आदर्श इंटर कॉलेज लभारी, कादरचौक विद्यालय के प्रधानाचार्य, अखिलेश कुमार सिंह एवं
प्रबंधक महोदय, देवेंद्र कुमार और समस्त शिक्षक गण के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। शिक्षक गण में जय सिंह, प्रवेंद्र, राजदीप सिंह, श्रीकृष्ण , ज्ञान सिंह, राजीव, अंकित
, गौरव, उपदेश, सूरजपाल, कौशल्या कीर्ति , पुष्पेंद्र एवं अन्य सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे। समस्त अध्यापक मौजूद रहे प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह