संभल।यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र में सरकार भले ही लाख प्रयास कर रही है ,गरीब के घर तक पूरा गल्ला पहुँच जाए और गरीब के घर चूल्हा जल कर गरीब को चावल और रोटी मिल जाए राशन डीलरों द्वारा गरीब के हक पर खुलकर डाका डाला जा रहा है,जिस कारण अभी भी पात्र राशन कार्ड धारकों को भी पूरा राशन नही मिल पा रहा है,कार्ड धारक यह जानते हुए भी एक कार्ड पर पाँच किलो राशन मिल रहा है,और अब राशन मिलने की जानकारी भी उपभोक्ता को मोबाइल पर मिल रही है,इन सब के बावजूद भी राशन डीलर द्वारा सरकार द्वारा मिल रहे पाँच किलो अनाज की जगह चार किलो अनाज दिया जा रहा है,और बेचारा मजबूर कार्ड धारक अपनी ज़ुबाज भी इस लिए नही खोल रहा है,क्योंकि राशन डीलर द्वारा धमकी दी जाती है,अगर ज़्यादा बोलेगा तो तेरा कार्ड निरस्त कर देंगे,जिस कारण सब कुछ जानते हुए भी कार्ड धारक बेचारा पांच किलो यूनिट की जगह चार किलो यूनिट लेनें को मजबूर है,मामला यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के पंवासा ब्लॉक के ग्राम शेरपुर का है,जहां रविवार को वितरण किये जा रहे राशन की दुकान पर कुछ राशन कार्ड धारकों ने कम देने का विरोध दुकान पर ही किया है,जिसके बाद दुकान संचालक से इस बारे में जब केमरे पर सवाल किया गया तो वह सिर्फ अपना नाम विनय यादव ही बता पाया कम दिए जा रहे राशन के सवाल पर कुछ नही बोला है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट