सहसवान। सहसवान नगर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के आगे योगी सरकार भी हो रही नाकाम साबित विद्युत विभाग के कर्मचारी सुबह से लेकर रात तक ओवरलोड की बात कह कर विद्युत सप्लाई को रखते हैं। रात रात भर बंद विद्युत विभाग के कर्मचारियों के चलते नगर के कुछ मोहल्लों की विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है, वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी अपने-अपने मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लेते हैं। इस भीषण गर्मी में वही छोटे-छोटे बच्चों से लेकर गर्मी होने के कारण लोगों का बुरा हाल है,तो वहीं विद्युत विभाग की मनमर्जी के आगे योगी सरकार भी नाकाम होती दिखाई दे रही है, या फिर विद्युत विभाग के अधिकारी योगी सरकार को पूरी तरह बदनाम करने पर तुले हुए हैं, पूर्व में रहे। जेई सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में सहसवान नगर में 18 घंटे से लेकर 20 घंटे तक विद्युत सप्लाई नगर की जनता को मिलती थी लेकिन उनका शासन के निर्देश द्वारा सहसवान नगर से अयोध्या के लिए ट्रांसफर कर दिया गया उनके ट्रांसफर होते ही सहसवान नगर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। अब सवाल यह भी उठना है, कि आखिर पूर्व में रहे जेई सत्येंद्र कुमार के वक्त में विद्युत सप्लाई कहां से मिलती थी अब उनका ट्रांसफर होने के बाद ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट क्यों हो गई।ऐसा लगता है,यह विद्युत विभाग के अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।