बदायूँ – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के प्रधान कार्यालय लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसने उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आये जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष ने अपनी सहभागिता निभाई संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में वर्तमान समय में पत्रकारों के साथ आने वाली कई समस्याओं पर गहन विचार मंथन हुआ। जिसमें कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखें। संगठन के मुखिया ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की व उन चुनौतियों का डटकर सामना करने को कहा उन्होंने कहा प्रदेश में कहीं किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है उसे डराया धमकाया जाता है तो संगठन यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा उस पीडित पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न्याय दिलाने का कार्य करेगा।संगठन के विस्तार के लिए मंडल व जिला कमेटी के प्रत्येक पदाधिकारीयों को अपनी अपनी जिम्मेदारी सक्रियता के साथ निभाने को कहा।कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे बदायूं जिलाध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने वर्तमान समय में पत्रकारों के साथ आ रही कई समस्याओं पर अपने विचार रखे व उनका डटकर मुकाबला करने को कहा संगठन के विस्तार के लिए हर जिले में सदस्यता अभियान को चलने का सभी जिला अध्यक्षों से आह्वान किया जिलाध्यक्ष जौनपुर तामीर हसन ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की व सभी जिलाध्यक्षों से निष्ठा से संगठन में कार्य करने को प्रेरित किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश धर द्विवेदी ने सभी मंडलअध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारों के साथ आए दिन कोई न कोई घटनायें घटती रहती हैं जिसके लिए आप लोगों को दी गई जिलो की जिम्मेदारी को सक्रियता के साथ निभाना होगा और किसी भी पत्रकार से अभद्रता करने वाले को बख्सा नहीं जायेगा आप सभी अपने अपने मंडल के प्रत्येक जिले में जाकर सभी सदस्यों के साथ बैठक करे उनकी समस्याओं को साझा करके उनका निस्तारण कराते हुए हमें अवगत कराएं जिससे पत्रकारों के सामने किसी प्रकार की समस्या न आए पत्रकारों की सुरक्षा संगठन की प्रथमिकता हैं। इस कार्यक्रम में कई नए पत्रकार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई और उन्हे संगठन का स्म्रति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर संगठन की तरफ से शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहते हैं कि पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश धर द्विवेदी,सन्तोष कुमार शर्मा,प्रदेश संरक्षक निर्मल कुमार अस्थाना,मुकेश सिंह प्रदेश महासचिव,अंकित मिश्रा,उपेंद्र सिंह,सहित जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा,रायबरेली अध्यक्ष दुर्वेश अवस्थी, मुरादाबाद,कासगंज, बिजनौर,अमरोहा, लखीमपुर,सीतापुर, जौनपुर, शाहजहांपुर,कानपुर,बलरामपुरआदि जिला अध्यक्ष उपस्थिति रहें।