बदायूँ । खितौरा फीडर बिजली कटौती से क्षेत्र के किसानों का सब्र टूटा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) इकाई बदायूं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों को संबोधित किया किसान अपनी मांगों को लेकर
खितौरा बिजली घर के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं। अनावश्यक तरीके से विधुत आपूर्ति की कटौती कर रहे हैं जिससे किसानों को अपनी फसल बचाना मुश्किल हो गया है। साथ ही इन कर्मचारियों का किसानों के प्रति व्यवहार भी अच्छा नहीं है। किसानों की समस्याएं निम्न हैं।


फीडर पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। जिला अधिकारी नाम संबोधन ज्ञापन जेई अशोक बाबू को 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा भाकियू चढूनी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए जेई अशोक बाबू के आश्वासन पर कार्यकर्ता माने
कई ग्रामों में बिजली की हाईटेंशन लाइन आबादी के ऊपर से गुजर रही है जनहित में इनको आबादी से अलग स्विफ्ट कराया जाए। तहसील अध्यक्ष इरशाद खा ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खा ने अपने संबोधन ने कहा
खितौरा फीडर से जुड़े गांवों में से में लाइन मेन, जेई व एसडीओ का मोबाइल नम्बर वाल पेंडिंग कर लिखवाया जाए।फ़ीडर से लगभग 150 ट्यूबवेल को बिजली आपूर्ति की जाती है। कर्मचारियों की मनमानी के कारण अनावश्यक बिजली कटौती से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए।
फीडर पर तैनात कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए जाएं कि किसानों को गंभीरता से सुना जाए व समाधान भी कराया जाए।


खितौरा फीडर से जुड़े कई गांवों में बिजली पोल की कमी है। नए बिजली पोलों की जल्द व्यवस्था कर लगवाया जाए। गांवों मे किसानों को 18 घंटे बिजली मिले रोस्टर अनुरूप उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति दी जाए इस मौक़े पर अरशद खान बच्चन खा इरशाद खा कल्लू दिलशाद सूरजपाल कासिम खान इसरार परविंदर कुमार राकेश अब्बास बाबू राजवीर शाकीर खा विजय सिंह ओमकार मो, असलम भगवान दास कुमर पाल भूरे वीकेश तेजेन्द्र रामशाही मुनीश तिवारी गौरव तिवारी आदेश साजिद मुन्ना लाल निशान इस्लाम खा।