बदायूँ । दिनांक – २9 जुलाई २०२४ ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में विद्यालय की व्यवस्थाओं को वर्ष भर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छात्र संसद का गठन किया गया ।जिसमे सर्वसम्मति से कक्षा १२ के छात्र दिव्यांश शंखधार हेड बॉय और छात्रा नीलाक्षी गुप्ता को हेड गर्ल मनोनीत किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिथि विद्यालय की अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापिका श्वेता मेहंदीरत्ता एवं बदायूँ प्रधान शाखा के प्रधानाचार्य संजीव

राठौर ने ज्ञानदायनी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की | दातागंज विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य तथा उच्च प्राथमिक विभाग की विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा एवं रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा ने पुष्पगुच्छ भेट कर अतिथियों का स्वागत किया | हिंदी विभाग प्रमुख के०डी० पाठक ने छात्र संसद के गठन पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात मनोनीत किये गए पदाधिकारियों को पटका पहनाकर और वैज लगाकर उनको उनकी जिम्मेदारी सौपी गयी | कक्षा ग्यारह के छात्र अर्नवदीप गुप्ता को डिप्टी हेड बॉय एवं तनु गुप्ता डिप्टी हेड गर्ल की जिम्मेदारी मिली | सीप शर्मा, वैभव विक्रम सिंह को अनुशासन प्रमुख बनाया गया | खेल कैप्टन में कक्षा १२ के छात्र कृष्ण वीर तथा छात्रा सोनम यादव को रखा गया | इसके अलावा येलो, ब्लू, रेड, ग्रीन हाउस के अलग-अलग प्रमुख और सह प्रमुख बनाए|
विद्यालय द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता और कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी | आभारव्यक्त की परम्परा के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ |प्रधानाचार्य

अनुपम प्रकाश वैश्य